गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 4 arrested in theft incidents in Indore
Written By
Last Updated :इंदौर , शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (11:42 IST)

Indore: खालिस्तानियों को हथियार सप्लाय करने वाले इंदौर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार

Indore: खालिस्तानियों को हथियार सप्लाय करने वाले इंदौर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार - 4 arrested in theft incidents in Indore
Indore: खालिस्तान समर्थकों (Khalistan supporters) को अवैध हथियारों की आपूर्ति के आरोपी 35 वर्षीय बदमाश और उसके गिरोह के 4 साथियों को इंदौर में चोरी की सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देने के आरोप में धरदबोचा गया है। मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि इंदौर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की सिलसिलेवार वारदातों को लेकर सरगना राजेंद्र सिंह बरनवाला (35) और उसके गिरोह के 4 साथियों- बादल, राजेश, सिद्धांत और बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि बरनवाला को दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2021 में 18 अवैध पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया था। तब उस पर आरोप था कि वह खालिस्तान समर्थकों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करता है। विश्वकर्मा के मुताबिक अवैध पिस्तौलों को लेकर दिल्ली में दर्ज मामले में बरनवाला करीब 2 महीने जेल में रहा था और फिलहाल जमानत पर बाहर था।
 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बरनवाला और उसके साथियों ने इंदौर में 1 से 20 अगस्त के बीच अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर 15 सूने घरों में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया। वे इनमें से 3 घरों में घुसने में कामयाब रहे, जहां उन्होंने सोने-चांदी के सिक्कों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस से कहा कि उन्होंने सोने-चांदी के चुराए गए सिक्के एक सुनार को बेच दिए थे और उनके इस दावे की तसदीक की जा रही है। विश्वकर्मा ने कहा कि बरनवाला और उसके साथी ताला-चाबी बनाने की आड़ में अवैध पिस्तौल बनाकर देशभर में इनकी आपूर्ति का काम करते हैं।
 
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि बरनवाला का गिरोह उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ कुख्यात गिरोहों को भी अवैध हथियारों की आपूर्ति कर चुका है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनसे मिले सुरागों के आधार पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चांद की सतह पर लैंडर से किस तरह निकला रोवर, इसरो ने जारी किया वीडियो