अमेरिकी ऊर्जा स्टेशन में आग, 1.4 लाख आबादी प्रभावित
वाशिंगटन। अमेरिका के लॉस एंजेलिस के एक ऊर्जा स्टेशन में आग लगने के कारण रविवार को लगातार दूसरे दिन भी एक लाख 40 हजार निवासियों को बगैर बिजली के रहना पड़ रहा है।
लॉस एंजेलिस के ऊर्जा और जल विभाग के अधिकारियों ने एक वक्तव्य में बताया कि नार्थ सैन फर्नांडो घाटी के 'रिसीविंग स्टेशन जे' में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग के अभियान में राहत और बचावकर्मी जुटे हुए हैं। आग लगने से हुई क्षति का भी आकलन किया जा रहा है।
विभाग ने बताया कि आग लगने के कारण एक लाख 40 हजार निवासियों और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। बिजली की आपूर्ति कब से सुचारू हो पाएगी, इस बारे में अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है। इस स्टेशन से लॉस एंजेलिस शहर के दस लाख 60 हजार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। (भाषा)