न्यूजीलैंड के जंगलों में आग, 1000 लोगों को बचाया
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के तीसरे सबसे बड़े शहर क्राइस्टचर्च के पास जंगलों में आग लगने और इसके तेजी से रिहाइशी इलाकों की ओर फैलने के खतरे को देखते हुए 1000 लोगों को घरों से सुरक्षित बाहर निकाला गया और इस दौरान सरकार ने यहां आपातकाल की घोषणा की है।
आपातकाल दस्तों ने बताया कि शहर के पोर्ट हिल्स में इस सप्ताह के शुरू में आग लगी थी लेकिन बुधवार रात यह तेजी से फैलकर रिहाइशी इलाकों की ओर बढ़ रही है। प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने राहत और बचाव कार्यों पर निगरानी रखने के लिये आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
क्राइस्चर्च के सीविल डिफेंस कंट्रोलर डेविड एडमसन ने बताया कि मामला काफी गंभीर हो गया है। पुलिस और रक्षा सैनिकों को आज रात महत्वपूर्ण प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालना होगा और खाली कराए गए जगहों पर लगातार निगरानी रखनी होगी।
मौसम विभाग की ओर से आज तेज हवाओं के चलने की आशंका के मद्देनजर आग बुझाने के लिए 15 हैलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है। (वार्ता)