• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. fire in mall in peru
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (12:40 IST)

मॉल में आग, चार लोगों की मौत

fire in mall in peru
लीमा। लातिन अमेरिकी देश पेरू की राजधानी लीमा के एक मॉल में आग लगने से गुरुवार को कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
 
सूत्रों के अनुसार राजधानी लीमा के एक मॉल में स्थित सिनेमा हॉल में आग लग जाने से चार की मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। मॉल से 13 अन्य लोग लापता भी हैं।
 
दमकल विभाग के प्रमुख मिगुएल एडुआर्डो यी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मॉल के समीप ही स्थित ब्रिटिश दूतावास को बंद कर दिया गया है।
 
गौरतलब है कि लीमा में इसी सप्ताह एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन का शिखर सम्मेलन होने वाला है जिसमें अमेरिका, रूस, चीन, जापान और अन्य देश भाग लेने वाले हैं। सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मॉल के समीप स्थित एक होटल में ठहरने वाले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के खिलाफ अरविन्द केजरीवाल और ममता बनर्जी की रैली