गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. fire in Kuwait
Written By
Last Updated :दुबई , शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (12:06 IST)

कुवैत में आग से पांच भारतीयों समेत नौ मरे

कुवैत में आग से पांच भारतीयों समेत नौ मरे - fire in Kuwait
दुबई। कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी के 15 किलोमीटर दक्षिण में फरवानिया उपनगर स्थित एक पुरानी इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
 
कुवैत के स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि इस पुरानी इमारत में विदेशी श्रमिक रहते थे और गुरुवार को इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें नौ लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में पांच भारत और चार पाकिस्तान के नागरिक हैं। घायल हुए 12 लोगों में पांच की हालत गंभीर है।
 
आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पिछले सप्ताह कुवैत के केंद्रीय कारागार में आग लगने से एक की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जानिए लेडीफिंगर भिंडी के 10 कमाल के फायदे