• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, 65 यात्रियों की मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (17:55 IST)

पाकिस्तान में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, 73 यात्रियों की मौत

Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में गुरुवार को कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका हो गया। इस हादसे में 73 लोगों की मौत की खबर है जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह हादसा सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को भागने का समय ही नहीं मिला।
 
खबरों के मुताबिक सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ। जान बचाने के लिए कई लोग चलती ट्रेन से नीचे कूद भी गए। धमाके के बाद 3 बोगियों में आग लग गई। ट्रेन कराची से रावलपिंडी की ओर जा रही थी।
 
घायलों को मुल्तान के बीवीएच बहावलपुर और पाकिस्तान-इटालियन मॉडर्न बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों को बेहतरीन चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया। (Photo courtesy : Twitter)