• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. fear of the bomb
Written By
Last Updated :लंदन , रविवार, 28 मई 2017 (14:22 IST)

बम की आशंका के बाद खाली कराया लंदन थिएटर

बम की आशंका के बाद खाली कराया लंदन थिएटर - fear of the bomb
लंदन। 'स्टार वॉर्स' के अभिनेता जॉन बोएगा समेत सैकड़ों लोगों को बम की आशंका के कारण शनिवार दोपहर को लंदन के ओल्ड विक थिएटर से बाहर निकाला गया। बीबीसी ने बताया कि बोएगा अन्य अभिनेताओं के साथ रंगमंच पर ‘वोयजेक’ शीर्षक वाले नाटक का मंचन कर रहे थे तभी सुरक्षा सतर्कता बढ़ाए जाने पर उन्हें प्रस्तुति बीच में ही रोकने को कहा गया। 
 
वाटरलू के पास स्थित परिसर और निकटवर्ती शराबखानों एवं रेस्तरां को खाली कराया गया। 25 वर्षीय अभिनेता और अन्य अभिनेताओं को थिएटर के निकट इम्पीरियल वॉर म्यूजियम गाड्र्न्‍स भेजा गया और इस बीच पुलिस ने थिएटर में तलाशी ली।
 
बाद में ओल्ड विक ने इन रिपोर्टों की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि थिएटर एहतियातन खाली कराया गया। दर्शकों की सुरक्षा प्राथमिकता है। हम ‘मेट पुलिस’ के साथ संपर्क में हैं। मेट पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा सतर्कता की एक रिपोर्ट पर उसे स्थानीय समयानुसर दोपहर 2.30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे) बुलाया गया और इमारत को खाली कराने का फैसला किया गया।
 
इसके करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने बताया कि घटना 'संदिग्ध नहीं' है। मैनचेस्टर में पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे के कंसर्ट में 22 मई को हुए घातक हमले के बाद से ब्रिटेन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किम की निगरानी में नई शस्त्र प्रणाली बना रहा है उ. कोरिया