मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong
Written By
Last Updated :सोल , रविवार, 28 मई 2017 (16:04 IST)

किम की निगरानी में नई शस्त्र प्रणाली बना रहा है उ. कोरिया

Kim Jong Un
सोल। उत्तर कोरिया की ओर से एक के बाद एक कई मिसाइलों का परीक्षण किए जाने के बाद क्षेत्र में बढ़े तनाव के बीच अब उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की निगरानी में नई विमानभेदी शस्त्र प्रणाली का परीक्षण किया गया है।
 
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि किम ने नई तरह की विमानभेदी गाइडेड शस्त्र प्रणाली का परीक्षण देखा और इस शस्त्र प्रणाली के जरिए किसी भी दिशा में उड़ रहे लक्ष्य को पता लगाया और उसे भेदा जा सकता है। केसीएनए ने इस परीक्षण का समय और स्थान नहीं बताया है। प्योंगयांग ने पिछले साल अप्रैल में नई शस्त्र प्रणाली का पहला परीक्षण किया था और उस वक्त कुछ खामियां सामने आई थीं, लेकिन किम ने कहा कि ताजा परीक्षण में सभी खामियों को पूरी तरह से दूर कर लिया गया है।
 
पिछले कुछ महीनों के भीतर किम के निर्देशन में उत्तर कोरिया ने कई सैन्य अभ्यास एवं मिसाइल परीक्षण किए हैं। बीते रविवार को उसने सबसे ताजा बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। उत्तर कोरिया का यह आक्रामक रुख उस वक्त है, जब अमेरिका उसकी परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है। (भाषा)