मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. FATF to decide Pakistan fate on Friday
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (20:13 IST)

FATF की ग्रे लिस्ट में ही बना रह सकता है पाकिस्तान, अंतिम फैसला शुक्रवार को

FATF की ग्रे लिस्ट में ही बना रह सकता है पाकिस्तान, अंतिम फैसला शुक्रवार को - FATF to decide Pakistan fate on Friday
नई दिल्ली। वैश्विक आतंकी वित्तपोषण पर नजर रखने वाले निकाय एफएटीएफ के एक उप-समूह ने मंगलवार को सिफारिश की कि आतंकवाद के वित्तपोषण पर काबू पाने में नाकामी के कारण पाकिस्तान को संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में ही रखा जाए।
 
सूत्रों के अनुसार इस संबंध में अंतिम निर्णय 21 फरवरी को लिया जाएगा। यह निर्णय एफएटीएफ के अंतरराष्ट्रीय सहयोग समीक्षा समूह (आईसीआरजी) की बैठक में लिया गया।
 
एफएटीएफ के उप-समूह आईसीआरजी की बैठक ने पाकिस्तान को 'ग्रे लिस्ट' में ही बनाए रखने की सिफारिश की है। इस संबंध में अंतिम फैसला शुक्रवार को किया जाएगा जब एफएटीएफ पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर गौर करेगा।
 
मीडिया खबरों के अनुसार,  पाकिस्तान को तुर्की और मलेशिया का समर्थन मिल गया था जिसके चलते उसे ब्लैक लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।