शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. farrah bates daughter eating house carpets walls
Written By
Last Modified: लंदन , शनिवार, 25 मार्च 2017 (12:48 IST)

घर का सामान खा जाती है यह लड़की

घर का सामान खा जाती है यह लड़की - farrah bates daughter eating house carpets walls
डर्बी की रहने वाली 29 वर्ष की क्लारा बेट्‍स को अपनी पांच वर्षीय बेटी की खाने की आदतों के कारण दो मकानों से निकाल दिया गया है। फरहा की मां इस बात से परेशान हैं कि खिलौने, डोर फ्रेम्स और कारपेट तक खा जाती है। जब फरहा 10 माह की थी तो पैर का अंगूठा चूसा करती थी। मां ने यह बात डॉक्टरों को बताई तो उनका कहना था कि बहुत सारे बच्चे ऐसा करते हैं। 
 
लेकिन जब फरहा बड़ी होने लगी तो घर के कई सामान भी खाने लगी। उसकी मां ने बताया कि उसने अपनी सैंडल की चिपकने वाली स्ट्रैप भी खा ली। इस बात पर ध्यान तब दिया जब उसने सैंडल देखी। उसकी मां ने बताया कि एक दिन उसने फरहा की पॉटी में कारपेट के धागे देखे थे। जब उसने अपनी बेटी से पूछा कि उसने क्या खाया है, तो उसने कारपेट की तरफ इशारा किया। मां ने गौर किया, तो उसके कारपेट पर दांत के छोटे-छोटे छेद बने थे। 
 
पहले तो क्लारा को लगा कि ये दांत आने की वजह से हो रहा है, पर बाद में पता चला कि बच्ची पीका (Pica) नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी में लोगों को ऐसी चीज़ें खाने की इच्छा होती है, जो खाने लायक नहीं होती हैं। इस कारण से फरहा हर वह चीज खा लेती है, जो उसे देखने में अच्छी लगे, जैसे कारपेट, दीवार का किनारा, जूते की स्ट्रैप, खिलौने आदि। मां की समझ में नहीं आ रहा है कि बच्ची की इन चीजों को खाने की चाहत को कैसे नियंत्रण में लाया जाए।