• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Explosion hits near Damascus International Airport
Written By
Last Updated :बेरूत , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (10:45 IST)

सीरिया में दमिश्क हवाई अड्डे पर धमाका

सीरिया में दमिश्क हवाई अड्डे पर धमाका - Explosion hits near Damascus International Airport
बेरूत। सीरिया में दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार तड़के विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई।
 
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दील रहमान ने कहा, 'विस्फोट काफी भीषण था जिसकी आवाज दमिशक में भी सुनी जा सकती थी।'

उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है। विस्फोट के कारण हुए नुकसान और हताहतों के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एलओसी के पास सेना के कैंप पर हमला, 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर...