गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ethnic violence in Sudan's Darfur, 100 killed, several villages attacked
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जून 2022 (15:16 IST)

सूडान के दारफुर में जातीय हिंसा, 100 लोगों की मौत, कई गांवों पर हमला

सूडान के दारफुर में जातीय हिंसा, 100 लोगों की मौत, कई गांवों पर हमला - Ethnic violence in Sudan's Darfur, 100 killed, several villages attacked
काहिरा। सूडान के युद्ध प्रभावित दारफुर प्रांत में पिछले सप्ताह जातीय संघर्ष में करीब 100 लोगों की मौत हो गई। 20 से अधिक गांवों को आग लगाने के बाद कम से कम 62 जले हुए शव मिले। कई गांवों पर हमला किया और हजारों लोग भागने को विवश हुए।

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी और समुदाय के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। यूएनएचसीआर में समन्वयक टॉबी हार्वर्ड ने कहा कि पश्चिमी दारफुर प्रांत के कुलबस शहर में अरब और अफ्रीकी जनजातियों के बीच जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई। इसके बाद स्थानीय मिलिशिया ने इलाके में कई गांवों पर हमला किया और हजारों लोग भागने को विवश हुए।

शहर में एक जातीय नेता अब्कर अल-तूम ने कहा कि मिलिशिया द्वारा 20 से अधिक गांवों को आग लगाने के बाद कम से कम 62 जले हुए शव मिले। उन्होंने बताया कि कई लोगों का अब भी अता-पता नहीं है। यह झड़प दारफुर में जातीय हिंसा की ताजा घटना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ईडी के बहाने कांग्रेस राहुल को दिखा रही अपनी 'एकजुटता'