Twitter के बाद अब एलन मस्क खरीदेंगे Coca Cola
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार सक्रिय हैं। मस्क ने एक ट्वीट कर अगली बार कोका कोला और मैकडॉनल्ड खरीदने की बात कही है। उनके इस ट्वीट को लोग अब तक लाखों की संख्या में लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट के बाद देखने वाली बात यह होगी कि मस्क मजाक कर रहे हैं या यह वास्तविकता है?
'द कोका-कोला कंपनी' की स्थापना एशा ग्रिग्स कैंडलर ने 1892 में की थी और इसे एक प्रमुख कंपनी के रूप में विकसित किया। वर्तमान में इसके सीईओ जेम्स क्विंसी हैं और इसका मुख्यालय अमेरिका के जॉर्जिया में है। कोका-कोला डेलावेयर जेनेरल कॉर्पोरेशन कानून के तहत निगमित एक बहुराष्ट्रीय पेय कंपनी है।
मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अब मैं कोका कोला खरीदूंगा ताकि कोकिन डाल सकूं'। आधे घंटे में ही इस ट्वीट को 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। मस्क जिस तरह से व्यापार जगत में कदम बढ़ा रहे हैं, उससे उद्योग जगत के कई महारथियों को आने वाले समय में चुनौती मिल सकती है।