गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elon Musk
Written By

एलन मस्क: लोग समझते थे पागल, बना डाला दुनिया का सबसे ताकतवर अंतरिक्षयान

एलन मस्क: लोग समझते थे पागल, बना डाला दुनिया का सबसे ताकतवर अंतरिक्षयान - Elon Musk
स्टार्टअप किंग एलन मस्क का जन्म 28 जून, 1971 को प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका) में हुआ। उनके पिता इंजीनियर थे और मां कनाडियन मॉडल थीं। ओंटारियो स्थित क्वीन्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए एलन को साउथ अफ्रीका छोड़ना पड़ा। एलन ने फिजिक्स और बिजनेस में बैचलर डिग्री हासिल की, जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए।
 
एलन ने जिप-2 नाम से एक कंपनी बनाई जो ऑनलाइन पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर बनाती थी। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल मीडिया इंडस्ट्री करती थी। एलन ने 1999 में अपनी कंपनी जिप-2, कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी कॉम्पैक को बेच दी और 30 साल की उम्र में ही वे 300 मिलियन डॉलर (तकरीबन 20 अरब रुपए) से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक बन गए।
 
साल 2002 में उन्होंने स्पेसएक्स कंपनी का निर्माण किया और 2004 में वह मशहूर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के चेयरमैन बन गए। हाल में स्पेसएक्स ने दो लोगों को अंतरिक्ष में भेजने का भी ऐलान किया था। यह दोनों पैसे देकर अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले पहले यात्री होंगे। मस्क चाहते हैं कि मंगल पर इंसानों को भेजने में स्पेसएक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
 
लॉस एंजेल्स में रहने वाले एलन मस्क के पास यूएस, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है। एलन ने तीन शादियां कीं और उनके 5 बच्चे हैं। जनवरी 2018 तक, एलन कुल 2000 करोड़ के मालिक थे और फोर्ब्स द्वारा उन्हें दुनिया के 53वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
 
एलन मस्क ने जब मंगल ग्रह की कक्षा में अपनी कंपनी स्पेस एक्स के फॉल्कन हैवी रॉकेट को लॉन्च करने से जुड़ी योजना का खुलासा किया तो लगभग हर व्यक्ति ने सोचा कि वह सनकी और पागल हैं लेकिन उन्होंने ऐसा किया।
ये भी पढ़ें
विदेश भागे घोटालेबाज नीरव मोदी को बड़ा झटका