Eiffel Tower को बम की खबर के बाद करवाया गया खाली
एफिल टॉवर (Eiffel Tower) को बम की खबर के बाद खाली करवायर गया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता तलाशी अभियान चल रहे हैं। दुनिया भर से पर्यटक एफिल टॉवर देखने के लिए आते हैं। एफिल टावर में पिछले साल 60 लाख से अधिक टूरिस्ट पहुंचे थे।
खबरों के मुताबिक शनिवार को दोपहर 1.30 बजे बम की धमकी मिली थी। इसके तुरंत बाद टूरिस्टों को तीनों मंजिलों और स्मारक के नीचे के चौक से हटा दिया गया। एफिल टॉवर की सुरक्षा की बात करें तो टॉवर के साउथ पिलर पर एक पुलिस स्टेशन है। यहां भारी संख्या में पुलिस तैनात रहती है।
एफिल टावर को बनने में 2 साल 2 महीने और 5 दिन लगा था, वहीं इसका निर्माण कार्य साल 1887-1889 तक चला था। मीडिया खबरों के मुताबिक एफिल टावर को बनाने में करीबन 300 मजदूरों का योगदान रहा था। इन्हीं कुशल कारीगरों की मदद से आज एफिल टावर पेरिस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma