मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. earthquake in Nepal
Written By
Last Modified: काठमांडू , मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (13:43 IST)

काठमांडू में दो बार भूकंप के झटके

काठमांडू में दो बार भूकंप के झटके - earthquake in Nepal
काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार सुबह भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए जिसके कारण लोग घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आए।

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप बाद का झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र काठमांडू में था। इससे पूर्व राजधानी के कीर्तिपुर इलाके में सुबह चार बजकर 20 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंपीय झटका महसूस किया गया ।

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आए।

25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से देश में चार या इससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप बाद के कुल 378 झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप में करीब 9,000 लोग मारे गए थे। (भाषा)