Last Updated : शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (09:14 IST)
भूकंप से हिला मध्य अमेरिका
सान सल्वाडोर। प्रशांत महासागर से सटे मध्य अमेरिका के कई देश भूकंप के तगड़े झटकों से हिल गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.2 आंकी गई।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र अल सल्वाडोर के पुएर्टो से 154 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में रहा। भूकंप का केंद्र धरती से 33 किलोमीटर नीचे था। यहां से 300 किलोमीटर के दायरे में स्थित समुद्री तटों पर सुनामी आने का खतरा है। (वार्ता)