• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Drone Attack
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जून 2017 (07:56 IST)

ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क का शीर्ष कमांडर मारा गया

ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क का शीर्ष कमांडर मारा गया - Drone Attack
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर इलाके में मंगलवार को ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क का एक शीर्ष कमांडर मारा गया।
 

खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई और हांगू जिलों की सीमा पर स्पीन ताल इलाके में एक मकान को निशाना बनाकर 2 मिसाइलों दागी गईं।
 
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हमले में हक्कानी नेटवर्क का आतंकी अबू बकर मारा गया। हमले में मकान पूरी तरह नष्ट हो गया। इस हमले की अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में कैसे बंट रहे हैं यूपी के बैग, अखिलेश ने पूछा सवाल...