गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donkey kills sexual attacker Sheikh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (14:50 IST)

गधे से रेप करने गया शेख, गधे ने मार डाला...

गधे से रेप करने गया शेख, गधे ने मार डाला... - Donkey kills sexual attacker Sheikh
सूनसान जगह देखकर एक शेख का दिल गधे पर आ गया और उसने गधे के साथ रेप करने की कोशिश की। मगर, गधे ने अपनी आबरू बचाने के लिए शेख पर हमला कर दिया। गधे ने उसके चेहरे पर लात मारी और फिर तीन बार उसकी छाती पर हमला किया। इस हमले में शेख मारा गया। 
 

सऊदी अरब से जुड़ी एक न्यूज वेबसाइट द्वारा दी गई इस खबर के मुताबिक शेख गधे के साथ दुष्कर्म करना चाह रहा था। शेख को पास आता देख गधे ने हमला कर दिया और दुलत्ती मारकर उसकी जान ले ली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसने शेख की लाश के पास गधे के साथ खड़ी एक एसयूवी देखी। पुलिस को इस घटना के बिंदुओं को जोड़ने में जरा भी देर नहीं लगी।
पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो बीच रेगिस्तान एक शख्स का शव पड़ा था, पास में एक गधा मौजूद था और दूर खड़ी थी उसकी एसयूवी। पुलिस ने बताया कि शेख की पैंट उसकी एसयूवी में थी। पुलिस ने इस मामले में शेख का नाम नहीं बताया। 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : फड़णवीस मंत्रिमंडल का विस्तार कल