मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump wore a daredevil military dog
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (10:22 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने साहसी सैन्य कुत्ते को पहनाया मैडल, फेक फोटो से सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी

डोनाल्ड ट्रंप ने साहसी सैन्य कुत्ते को पहनाया मैडल, फेक फोटो से सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी - Donald Trump wore a daredevil military dog
वॉशिंगटन।  सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर किरकिरी हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आईएस चीफ बगदादी के खात्मे के मिशन में शामिल सैन्य कुत्ते को पदक से सम्मानित करते हुए फेक फोटो ट्‍वीट कर दी। इस ट्‍वीट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति यूजर्स के निशाने पर आ गए।
ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्‍विटर हैंडल पर उस सैन्य कुत्ते को मैडल पहनाते हुए फोटो ट्‍वीट की। यह एक फेक फोटो है। वास्तविक तस्वीर 2017 की थी जिसे क्रॉप कर बनाया गया है। इस फोटो में एक सेवानिवृत्त सेना मेडी जेम्स मैकक्लोघन को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मैडल से सम्मानित कर रहे हैं। जेम्स ने वियतनाम युद्ध के दौरान 10 लोगों की जान बचाई थी। जब फेक तस्वीर को जेम्स को दिखाया गया, तो वे हंस पड़े।
इससे पहले रविवार को बगदादी की मौत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना के इस साहसी कुत्ते की तस्वीर ट्‍वीट की थी। ट्रंप ने ट्‍वीट में लिखा था- 'ग्रेट जॉब।' हमले में हमारे 'के9' स्वान दस्ते का एक सुंदर और प्रतिभाशाली कुत्ता घायल हुआ है। हम उस कुत्ते की तस्वीर जारी कर रहे हैं जिसने बगदादी के मारे जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ट्रंप ने ट्‍वीट में लिखा था कि सुंदर और प्रतिभाशाली कुत्ते ने इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबु बकर अल बगदादी का पीछा एक अंधेरी सुरंग में किया था, जहां बगदादी उसे देखकर डर से कांप रहा था, गिड़गिड़ा रहा था और आखिर में उसने खुद और 3 बच्चों को बम विस्फोट कर खत्म कर लिया। हालांकि इस सैन्य कुत्ते के नाम का खुलासा नहीं किया गया। 
 
(Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
CAIT ने फ्लिपकार्ट और Amazon को लेकर PM मोदी को लिखी चिट्ठी