मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump warns to terrorists
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (16:44 IST)

ट्रंप ने चेताया, बोले- अफगानिस्तान को अब नहीं बनने देंगे आतंकियों का अड्डा...

ट्रंप ने चेताया, बोले- अफगानिस्तान को अब नहीं बनने देंगे आतंकियों का अड्डा... - Donald Trump warns to terrorists
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अफगानिस्तान में ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकता युद्ध खत्म करने और यह सुनिश्चित करने की है कि गृहयुद्ध से बर्बाद हुआ यह देश फिर कभी आतंकवादियों का अड्डा न बने। व्हाइट हाउस ने यह बयान अमेरिका की तालिबान से वार्ता को लेकर आ रहीं खबरों के बीच दिया है।


व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैन्डर्स ने सोमवार को बताया, हमारी प्राथमिकता अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करने और यह सुनिश्चित करने की है कि वह दोबारा आतंकवादियों का अड्डा न बने। उन्होंने कहा कि बातचीत जारी है।

इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी थी कि अमेरिका और तालिबान अफगानिस्तान में शांति के लिए सैंद्धातिक रूप से समझौते पर पहुंच चुके हैं। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षामंत्री पैट्रिक शैनेहन ने पेंटागन में बताया कि तालिबान के साथ हुई अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ज़लमय खलीलजाद की बातचीत उत्साहजनक रही।

उन्होंने कहा कि पेंटागन को अफगानिस्तान से पूरी तरह सैनिकों की वापसी के लिए नहीं कहा गया है। नाटो के महासचिव स्टोलनबर्ग ने पेंटागन से कहा कि नाटो अफगानिस्तान में अमेरिका के साथ है। उन्होंने कहा, हम तालिबान के साथ बातचीत का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि खलीलजाद ने कुछ सप्ताह पहले इस संबंध में सभी गठबंधन साथियों को अवगत कराया था।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के लिए राहत भरी खबर, इस बड़े नुकसान से बचे