Donald Trump tweets not knowing Putin and having no Russian dealings
Written By
Last Modified: वाशिंगटन ,
बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (09:07 IST)
पुतिन को नहीं जानते ट्रंप, रूस के साथ कोई समझौता नहीं
वाशिंगटन। रूस के साथ मधुर संबंधों को लेकर आलोचनाओं के शिकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को नहीं जानते और ना ही उनका रूस से कोई समझौता हुआ है।
ट्रंप ने अपने 2.41 करोड़ फालोअरों से ट्वीट के जरिये कहा, 'मैं पुतिन को नहीं जानता, रूस से कोई समझौता नही हुआ है और घृणा करने वाले पागल हो रहे हैं। ओहाल के समय में ट्रंप की विपक्षी दलों ने यह कहकर निंदा की कि वह आईएसआईएस के खिलाफ जंग में रूस और पुतिन के साथ काम करना चाहते हैं। (वार्ता)