मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Tweet dispute, Fun, US president
Written By
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2016 (17:25 IST)

'मजाक' उड़ाने पर डोनाल्‍ड ट्रंप ने जताई नाराजगी

'मजाक' उड़ाने पर डोनाल्‍ड ट्रंप ने जताई नाराजगी - Donald Trump, Tweet dispute, Fun, US president
वॉशिंगटन। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस कॉमेडी शो पर टि्वटर के जरिए नाराजगी जताई है, जिसमें ट्वीट करने को लेकर उनकी बेताबी का मजाक उड़ाया गया है।
ट्रंप ने सैटरडे नाइट लाइवनाम के शो पर नाराजगी जताई है, जिसमें उनकी भूमिका एलेक बाल्डविन नाम के अभिनेता ने निभाई है। अन्य मौकों पर ट्रंप अगले दिन सुबह ट्वीट कर आलोचना करते हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने शो के खत्म होने से पहले ही गुस्सा जता दिया।
 
ट्रंप ने लिखा, सैटरडे नाइट लाइव देखने की कोशिश की, लेकिन यह तो देखने लायक ही नहीं है। पूरी तरह पक्षपाती, जरा भी मजाकिया नहीं और बाल्डविन का अभिनय इससे बुरा नहीं हो सकता था। दुर्भाग्यपूर्ण। इसके जवाब में बाल्डविन ने ट्वीट किया, अपने टैक्स रिटर्न जारी करो, मैं यह करना बंद कर दूंगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जन-धन खातों में 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय पकड़ी