• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump's threat to Iran
Last Updated : बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (10:12 IST)

ट्रंप की धमकी, ईरान ने मेरी हत्या की कोशिश की तो खत्म हो जाएगा

ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के दौरान ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि अगर उसने (ईरान ने) ऐसा (उनकी हत्या) किया तो उसे तबाह कर दिया जाएगा।

ट्रंप की धमकी, ईरान ने मेरी हत्या की कोशिश की तो खत्म हो जाएगा - Donald Trump's threat to Iran
Donald Trump's threat to Iran: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को वॉशिंगटन (Washington) में कहा कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दिया जा। ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के दौरान ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि अगर उस (Iran) ने ऐसा (उनकी हत्या) किया तो उसे तबाह कर दिया जाएगा।ALSO READ: 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे PM मोदी, व्हाइट हाउस में खुद डिनर होस्ट करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
 
उन्होंने कहा कि मैंने निर्देश दिए हैं कि अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें तबाह कर दिया जाए जिसके बाद कुछ भी नहीं बचेगा। अमेरिका के न्याय विभाग ने नवंबर में आरोप लगाए थे कि राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ईरान ने ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी जिसे नाकाम कर दिया गया।ALSO READ: भारत के खिलाफ ट्रंप का बड़ा एक्शन, अवैध प्रवासियों से भरी पहली फ्लाइट भारत भेजी

विभाग ने आरोप लगाया था कि ईरानी अधिकारियों ने सितंबर में फरहाद शकेरी (51) नामक शख्स को ट्रंप पर नजर रखने और उनकी हत्या करने का निर्देश दिया था। शकेरी अब भी ईरान में है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta