• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump's Immigration Ban Includes Green Card Holders: US
Written By
Last Updated :ह्यूस्टन , रविवार, 29 जनवरी 2017 (09:31 IST)

ग्रीन कार्ड धारकों पर भी लागू होगा आव्रजन प्रतिबंध : अमेरिका

Donald Trump
ह्यूस्टन। मुस्लिम बहुल सात देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने वाला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विवादित शासकीय आदेश उन देशों के ग्रीन कार्ड धारकों पर भी लागू होगा।
 
ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान किए अपने वादे को पूरा करते हुए गत शुक्रवार को सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने सबंधी एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए थें, यह आदेश ईरान, इराक, सीरिया, सूडान, लीबिया, यमन और सोमालिया पर लागू होता है।
 
गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) की प्रवक्ता गीलियन क्रिश्चियन ने कहा, 'यह ग्रीन कार्ड धारकों पर भी लागू होगा।' ग्रीन कार्ड एक व्यक्ति को अमेरिका में स्थायी कानूनी निवास की अनुमति देता है।
 
अधिकारी ने कहा कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड धारकों को देश से प्रस्थान से पहले परामर्श अधिकारी से मिलना होगा।
 
विदेशी नागरिकों पर लगे प्रतिबंध पर हो रहा है अच्छी तरह काम: ट्रंप ने बढ़ती आलोचनाओं से बेफिक्र होकर कहा कि सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर लगाए गए बहुत कड़े प्रतिबंध पर बहुत अच्छी तरह काम हो रहा है और इसे आगे भी जारी रखना चाहिए।
 
ट्रंप ने अमेरिका को कट्टर इस्लामिक आतंकवादियों से दूर रखने के नए कदमों के तहत सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश करने पर सघन जांच के आदेश दिए हैं और अगले आदेश तक सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप को झटका, शरणार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध के आदेश पर रोक