शरणार्थियों पर आदेश मुसलमानों पर प्रतिबंध नहीं: ट्रंप
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शरणार्थियों और अप्रवासियों की संख्या सीमित करने संबंधी उनका कार्यकारी आदेश मुसलामानों के खिलाफ नहीं है और यह ठीक से काम कर रहा।
ट्रंप ने कहा, 'यह मुस्लमानों पर प्रतिबंध नहीं है। यह अच्छी तरह से बाहर काम कर रहा है। आप इसे हवाई अड्डों पर और दूसरी जगहों पर महसूस कर सकते हैं।'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ मुस्लिम बहुल देशों से यहां आने वाले शरणार्थियों और अप्रवासियों की संख्या सीमित करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर कल हस्ताक्षर किया था जिसके तहत अमेरिका आने वाले अप्रवासियों की संख्या सीमित करने और उनकी सख़्त जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले से बचने का हवाला देते हु्ए सीरिया और मुस्लिम छह अन्य मुस्लिम बहुल देशों से आ रहे शरणार्थियों को देश में प्रवेश करने पर चार महीने तक के लिए अस्थायी रोक लगा दी गई है।
उन्होंने मुस्लिम देशों से आ रहे शरणार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी के आदेश पर हस्ताक्षर के बाद भी कहा था कि अमेरिका मुस्लिमों को नहीं बल्कि आतंकवादियों को अपने यहां नहीं आने देना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसे लोग हमारे देश के अंदर नहीं आएं जिनके खिलाफ हमारे सैनिक देश से बाहर लड़ रहे हैं। (भाषा)