शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Explosive Articles, New York Times
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (21:35 IST)

'बुजदिल' के नाम का खुलासा करने की मांग की डोनाल्ड ट्रंप ने

'बुजदिल' के नाम का खुलासा करने की मांग की डोनाल्ड ट्रंप ने - Donald Trump, Explosive Articles, New York Times
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' से उस बुजदिल के नाम का खुलासा करने की मांग की है जिसने एक विस्फोटक लेख लिखकर उनके कार्यकाल को अब तक के सबसे गंभीर संकट में डाल दिया है।

ट्रंप ने मोंटाना के बिलिंग्स में गुरुवार को अपने समर्थकों की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि वह कौन है। उन्होंने कहा कि डीप स्टेट के अज्ञात कारिंदे अपने खुफिया एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मतदाताओं की अवहेलना कर रहे हैं और ये लोकतंत्र के लिए वास्तविक खतरा हैं।
 
रिपब्लिक पार्टी हलके में जब किसी चीज में साजिश बताने की कोशिश होती है तो 'डीप स्टेट' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, जो सरकार के अधीन नीति निर्माण करने वाले ऐसे अपेक्षाकृत स्थायी निकायों को कहते हैं जिनकी नीतियां और कार्यक्रम सत्ता परिवर्तन के बावजूद लंबे अरसे तक अप्रभावित रहते हैं।
 
उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए रिपोर्टरों को प्रोत्साहित करने से पहले पेपर को अधिकारी का नाम प्रकाशित करना चाहिए। गौरतलब है कि बुधवार को 'न्यूयॉर्क टाइम्स' में एक अज्ञात व्यक्ति का लेख प्रकाशित हुआ था जिसमें लिखा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे तरीके से काम कर रहे हैं, जो हमारे गणतंत्र की स्थिति के लिए हानिकारक है।
 
लेख प्रकाशित होने के बाद लेखक के नामों पर कयास लगास लगाए जा रहे हैं जिनमें प्रशासन के बड़े-बड़े नाम भी शामिल हैं। अखबार विरले ही बेनाम लेख प्रकाशित करता है। अखबार ने कहा है कि वह लेखक के अनुरोध पर नाम का खुलासा नहीं कर रहा है। (भाषा)