• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Barack Obama, US President
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (19:56 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया बराक ओबामा पर यह आरोप...

डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया बराक ओबामा पर यह आरोप... - Donald Trump, Barack Obama, US President
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा पर आरोप लगाया है कि वे सत्ता के सुगम हस्तांतरण में अड़ंगा लगा रहे हैं। ट्रंप ने यह आरोप एक ट्वीट में लगाया, लेकिन इसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया। ऐसा माना जाता है कि वे यह बात निवर्तमान ओबामा प्रशासन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के संदर्भ में कह रहे थे जिनमें इसराइल से संबंधित फैसले भी शामिल हैं।
ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं राष्ट्रपति ओबामा के कई भड़काऊ बयानों तथा अवरोधकों को नजरअंदाज करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। सोचा था कि यह एक सुगम हस्तांतरण होने जा रहा है... नहीं। बाद में ट्रंप ने फ्लोरिडा में संवाददाताओं से कहा कि फोन पर ओबामा से उनकी बात हुई, जो फिलहाल हवाई में सालाना छुट्टियां मना रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे उन्होंने (ओबामा ने) फोन किया। हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इन अवरोधकों के बारे में ओबामा को अपनी चिंता से अवगत कराया? ट्रंप ने कहा कि हमारे बीच आम बातचीत हुई, बहुत ही अच्छी बातचीत। सराहना करता हूं कि उन्होंने मुझे फोन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के बाद 60 लाख खाताधारकों ने जमा कराए 7 लाख करोड़ रुपए