गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: रविवार, 11 जून 2017 (10:51 IST)

ट्रंप बोले, झूठ बोल रहे हैं जेम्स कोमे

ट्रंप बोले, झूठ बोल रहे हैं जेम्स कोमे - Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुफिया एजेंसी एफबीआई के निदेशक पद से हटाए गए जेम्स कोमे के बयानों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि पूर्व निदेशक सरासर झूठ हो रहे हैं और वे अपने को पाकसाफ साबित करने के लिए किसी भी जांच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने कहा है कि वे कोमे के बयान पर सीनेट की खुफिया समिति के सामने गुरुवार को चर्चा करेंगे।
 
ट्रंप एफबीआई के पूर्व निदेशक द्वारा अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति के समक्ष उनके खिलाफ दिए गए बयानों के बाद पहली बार संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कोमे ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ने कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था और उनके विश्वासपात्र तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ रूस से रिश्ता रखने की चल रही जांच को बंद करने को कहा था।
 
ट्रंप ने पूर्व एफबीआई निदेशक को 'झूठा' करार देते हुए कहा कि उन्होंने रूस को लेकर किसी को भी किसी तरह की जांच बंद करने के लिए नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैं उस आदमी को जानता ही कितना हूं? मैं उससे किसी तरह की वफादारी का आग्रह क्यों करूंगा?
 
यह पूछने पर कि क्या वे अभियोजन पक्ष के विशेष अधिवक्ता एवं एफबीआई के पूर्व निदेशक रॉबर्ट मूलर के समक्ष शपथ खाकर यह कह सकते हैं कि कोमे ने उनके खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वे गलत हैं तथा वे जांच के लिए तैयार हैं? ट्रंप ने कहा कि हां, सौ फीसदी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लंदन में ट्रक से कहर बरपाने की थी साजिश