Last Updated :वॉशिंगटन , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (08:17 IST)
ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती...
वॉशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को व्यापार एवं व्यक्तिगत श्रेणियों दोनों में कर की दरों में काफी कमी के जरिए बुधवार को महत्वपूर्ण कर कटौती की घोषणा की और इसे अमेरिकी इतिहास में हुई सबसे बड़ी कर कटौतियों में से एक बताया।
डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन के चुनावी वादे में कर की दर में कटौती करने का वादा शामिल था।
नए कर प्रस्ताव के तहत कॉर्पोरेट कर को मौजूदा 35 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करना, व्यक्तिगत कर की दरों में महत्वपूर्ण कटौती करना और मृत्यु कर जैसे कई करों की दर खत्म करना शामिल है। (भाषा)