मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (14:16 IST)

ट्रक पर चढ़े ट्रंप, हॉर्न बजाया और...

ट्रक पर चढ़े ट्रंप, हॉर्न बजाया और... - Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में खड़े एक ट्रक पर चढ़े, हॉर्न बजाया और ट्रक चलाने की मुद्रा दिखाई। दरअसल, यह सब उन्होंने वहां मौजूद ट्रक उद्योग के प्रतिनिधियों के स्वागत में किया।
 
मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में गुरुवार दोपहर में ट्रंप अपने निवास से बाहर आए और व्हाइट हाउस में खड़े 2 बड़े ट्रकों के पास गए। ट्रंप ने ट्रक कंपनियों के सीआईओ और ट्रक के चालकों से हाथ मिलाया। उन्हें चालकों को ट्रक चलाने के संदर्भ में उनके सुरक्षा रिकॉर्ड पर बधाई देते हुए भी सुना गया। 
 
उन्होंने कई बार कहा- 'दुर्घटनामुक्त'। उन्होंने सीईओ की ओर मुड़ते हुए चालकों से मजाकिया लहजे में पूछा कि कौन ज्यादा कमाता है आप या वो? इसके बाद ट्रंप व्हाइट हाउस में खड़े एक ट्रक पर चढ़ गए। उन्होंने कई बार ट्रक का हॉर्न बजाया, चालक की सीट की तरफ का दरवाजा बंद किया और खिड़की से प्रेस की तरफ इशारा किया।
 
इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रक के साथ ट्रंप की यह तस्वीर छा गई। बाद में ट्रंप ने व्हाइट हाउस के मंत्रिमंडल कक्ष में सीईओ और चालकों के समूह से मुलाकात की। (भाषा)