• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (15:20 IST)

शहर में नए दरोगा हैं डोनाल्ड ट्रंप:- अहलूवालिया

Donald Trump
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एशिया परामर्श समिति के एक भारतीय अमेरिकी सदस्य ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप 'शहर में नए दरोगा' हैं जो अमेरिका-भारत प्रशांत रणनीति को पुन:परिभाषित कर रहे हैं और इस योजना के प्रभावशाली क्रियान्वयन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके 'एकदम सही साझीदार' हो सकते हैं।
पुनीत अहलूवालिया ने से कहा, 'वह (ट्रंप) हमारे सहयोगियों, प्रतिद्वंद्वियों एवं शत्रुओं को एक स्पष्ट संदेश देने के अपनी मुहिम के वादों पर मजबूती से अडिग हैं।' उन्होंने कहा, 'नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप शहर में नए दरोगा हैं। वह अमेरिका-भारत प्रशांत रणनीति को पुन: परिभाषित कर रहे हैं।'
 
अहलूवालिया ने कहा कि ट्रंप एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मोचरें पर द्विपक्षीय साझेदारी को 'बढ़ा सकते हैं और इसे और मजबूत कर सकते हैं।' उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, 'दोनों नेताओं में अपने अपने देशों की आंतरिक एवं बाह्य नीति के निर्धारण को लेकर कई समान बातें हैं।'
 
ट्रंप ने पहले ताइवान की राष्ट्रपति से बात करके और बाद में एक ट्वीट के जरिए मुद्रा दर में हेर फेर एवं क्षेत्र में सैन्य विस्तार के लिए चीन की आलोचना करके अमेरिका-भारत प्रशांत रणनीति को पुन: परिभाषित करने की कोशिश की है।
 
अहलूवालिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी इस रणनीति के प्रभावशाली क्रियान्वयन में ट्रंप प्रशासन के एकदम सही साझीदार हैं।' मोदी उन कुछ नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने ट्रंप की चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद उनसे बात की थी। चुनाव से कुछ सप्ताह पूर्व ट्रंप ने तीव्र आर्थिक विकास, लाल फीताशाही को कम करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के मार्ग पर भारत का नेतृत्व करने के लिए मोदी की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की थी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
सनसनी! एक धमाका, और कुछ देर के लिए थम गईं सबकी सांसें...