• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (11:49 IST)

ट्रंप की अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बरसे बराक ओबामा

ट्रंप की अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बरसे बराक ओबामा - Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की महिलाओं के खिलाफ भद्दी, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की निंदा की है। गौरतलब है कि ट्रंप की इस टिप्पणी के कारण उनके चुनाव अभियान पर असर पड़ा है।

 
ओबामा ने इलिनोइस राज्य में डेमोक्रेट्स के लिए आयोजित एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों से पूछा कि जो विकास हमने किया है, क्या उसे पीछे धकेलने के लिए हम वाकई में ट्रंप को सत्ता सौंपने का जोखिम उठा सकते हैं? 
 
उन्होंने कहा कि मुझे उसे (ट्रंप की टिप्पणी को) दोहराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस कमरे में बच्चे हैं। उन्होंने न केवल महिलाओं बल्कि अल्पसंख्यकों, आप्रवासियों, अन्य धर्मावलंबियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली, अपमानजनक, भद्दी टिप्पणी की, बल्कि नि:शक्तजनों का मजाक भी उड़ाया। वे अन्य लोगों को नीचा दिखाकर खुद को ऊपर उठाना चाहते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी