शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Data of all Pakistani bank hacked
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (23:09 IST)

बड़ा खुलासा, सभी पाकिस्तानी बैंकों के डेटा हैक, अंतरराष्ट्रीय लेन-देन पर लगा बैन

बड़ा खुलासा, सभी पाकिस्तानी बैंकों के डेटा हैक, अंतरराष्ट्रीय लेन-देन पर लगा बैन - Data of all Pakistani bank hacked
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में परिचालन कर रहे लगभग सभी बैंकों के डेटा हैक किए जाने का एक बड़ा मामला सामने आया है। मीडिया में प्रकाशित एक रपट में साइबर अपराध विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह बात कही गई है।
 
जियो न्यूज की एक खबर के मुताबिक करीब दस बैंकों द्वारा सभी अंतरराष्ट्रीय लेन-देन पर रोक लगाए जाने के करीब दस दिन बाद यह मामला प्रकाश में आया है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़े डेटा में सेंधमारी को लेकर चिंता जताए जाने के बाद बैंकों ने ये कदम उठाए थे।
 
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के साइबर अपराध शाखा के निदेशक कैप्टन मोहम्मद शोएब ने चौंकाने वाला रहस्योद्घाटन करते हुए कहा, 'हमें हाल में प्राप्त एक रपट के मुताबिक लगभग सभी बैंकों के डेटा कथित तौर पर हैक कर लिए गए।' 
 
उन्होंने कहा कि एफआईए ने सभी बैंकों को इस बाबत पत्र लिखा है और बैंकों के प्रमुखों एवं सुरक्षा प्रबंधनों की एक बैठक बुलाई जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बस में लगाई आग