अफगानिस्तान में तैनात पूर्व सैनिक था डलास का हमलावर
ह्यूस्टन। अमेरिका में इस सप्ताह पुलिस द्वारा अश्वेत व्यक्ति को गोली मारे जाने के विरोध में डलास शहर में हो रहे विरोध प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने वाले स्निपर की पहचान सेना के एक पूर्व रिजर्विस्ट के रूप में की गई है।
स्पिनर ने 12 पुलिस अधिकारियों को गोलियां मारीं जिससे 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
कानून प्रवर्तन सूत्रों के बताया कि 25 वर्षीय मीकाह जेवियर जॉनसन ने जब गुरुवार रात को ब्लैक लाइफ्स मैटर प्रदर्शन के दौरान डलास में श्वेत पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना शुरू किया था, उस समय उसने शरीर पर कवच पहन रखा था और उसके पास एक एसकेएस अर्द्ध स्वचालित असॉल्ट राइफल और एक पिस्तौल थी।
पुलिस को शुक्रवार को जॉनसन के घर की तलाशी के दौरान बम बनाने का सामान, बैलिस्टिक वेस्ट, राइफलें, गोला-बारूद और एक पत्रिका मिली जिसमें युद्ध की तकनीकों के बारे में बताया गया था। जॉनसन ने घात लगाकर किए गए हमले के दौरान वार्ताकारों को बताया कि वह श्वेत लोगों को मारना चाहता है।
अधिकारियों ने बताया कि जॉनसन युद्ध के हथियारों का इस्तेमाल करने के मामले में पूरी तरह प्रशिक्षित था। उसने वर्ष 2015 तक 6 वर्षों के लिए एक रिजर्विस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं और उसे नवंबर 2013 एवं जुलाई 2014 के बीच अफगानिस्तान में तैनात किया गया था। (भाषा)