शनिवार, 1 अप्रैल 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cybercriminals hacked the data of insurance company customers in Australia
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (13:07 IST)

बड़ी खबर, बीमा कंपनी के ग्राहकों का डेटा हुआ हैक, साइबर अपराधी ने दी यह धमकी...

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी 'मेडिबैंक' ने बुधवार को कहा कि एक साइबर अपराधी ने उसके सभी 40 लाख ग्राहकों का निजी डेटा हैक कर लिया है। साइबर अपराधी ने कंपनी से संपर्क कर उपभोक्ताओं के चोरी किए गए निजी आंकड़ों को जारी करने के ऐवज में पैसों की मांग की है और हाई प्रोफाइल ग्राहकों के रोगों और उपचारों की जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी दी है।

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ऐसा कानून लेकर आई है, जिसके तहत उन कंपनियों पर अब अधिक जुर्माना लगेगा जो अपने ग्राहकों की निजी जानकारियों की रक्षा नहीं कर पाएंगी। मेडिबैंक ने कहा कि बड़ी संख्या में स्वास्थ्य दावों के आंकड़ों तक भी अपराधी की पहुंच बन गई थी। इस बारे में पुलिस को हफ्तेभर पहले जानकारी दी गई थी और तब कंपनी के शेयरों के लेनदेन पर रोक लगा दी गई थी।

पुलिस को जानकारी दी गई थी कि एक ‘अपराधी’ ने कंपनी से संपर्क कर उपभोक्ताओं के चोरी किए गए निजी आंकड़ों को जारी करने के ऐवज में पैसों की मांग की है और हाई-प्रोफाइल ग्राहकों के रोगों और उपचारों की जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी दी है। कंपनी ने पहले कहा था कि यह सेंधमारी उसकी अनुषंगी एएचएम तथा विदेशी छात्रों तक सीमित है।

मेडिबैंक के मुख्य कार्यकारी डेविड कोजकार ने एक बयान में कहा, हमारी जांच में अब पता चला है कि इस अपराधी ने हमारे सभी निजी स्वास्थ्य बीमा ग्राहकों के व्यक्तिगत आंकड़ों और बड़ी संख्या में स्वास्थ्य दावों संबंधी डेटा तक सेंध लगा दी थी। उन्होंने ग्राहकों से माफी मांगी है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Corona India Update : कोरोना से राहत भरी खबर, 197 दिन में सबसे कम नए केस, उपचाराधीन मरीज भी हुए कम