शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cryptocurrency bitcoin sets record, crosses $66000 for the first time
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (16:34 IST)

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 66000 डॉलर के पार

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 66000 डॉलर के पार - Cryptocurrency bitcoin sets record, crosses $66000 for the first time
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने बुधवार को रिकॉर्ड स्तर 66 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। 21 अक्टूबर 2020 को इसका मूल्य 12 हजार 844 डॉलर था।
 
बिटकॉइन की कीमत वॉल स्ट्रीट पर बिटकॉइन ETF के लॉन्च होने के बाद पहली बार इतनी ऊंचाई पर पहुंची है। हालांकि गुरुवार को यह थोड़ा गिरकर 65 हजार 861 डॉलर पर आ गई। 
 
बुधवार को इसका मूल्य रिकॉर्ड 66 हजार डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के खुलने बाद यूएस समयानुसार बुधवार को सुबह 10:52 बजे बिटकॉइन 7.6 प्रतिशत बढ़कर 66 हजार 901 डॉलर पर पहुंच गया था। ट्रेडिंग के पहले दिन ETF ने करीब 5 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया। 
 
बताया जा रहा है कि निवेशकों के बढ़ते रुझान के चलते बिटकॉइन में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यह बिटकॉइन की बढ़ती स्वीकार्यता की ओर भी इशारा कर रहा है। 
 
उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले इसका मूल्य 48  हजार 159 डॉलर के आसपास था, जबकि एक वर्ष पहले यानी 21 अक्टूबर 2020 को 12 हजार 844 डॉलर था। 
ये भी पढ़ें
World Record Pumpkin : अमेरिका के किसान का कमाल, उपजाया 10 क्विंटल का कद्दू