• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Court Refuses to Reinstate Travel Ban
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (10:51 IST)

ट्रंप को झटका, यात्रा संबंधी प्रतिबंध के आदेश पर रोक बरकरार

ट्रंप को झटका, यात्रा संबंधी प्रतिबंध के आदेश पर रोक बरकरार - Court Refuses to Reinstate Travel Ban
वाशिंगटन। अमेरिका की एक संघीय अपील अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर यात्रा संबंधी प्रतिबंध के आदेश पर रोक लगाने के सिएटल की एक अदालत के फैसले को बरकरार रखा है।
 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 27 जनवरी को सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन देशों में इराक, ईरान, सीरिया, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल थे।
 
मामले की सुनवाई के दौरान अपील अदालत ने राष्ट्रपति ट्रंप के विवादित यात्रा प्रतिबंध का बचाव करने वाले और उसे चुनौती देने वालों से कड़े सवाल पूछे।
 
तीन न्यायाधीशों की एक बेंच ने राष्ट्रपति की शक्तियों को सीमित करने और सात देशों को आतंकवाद से जोड़ने को लेकर कई सवाल खड़े किए।
 
इससे पहले, ट्रम्प ने अपने उस विवादास्पद आदेश का बचाव करते हुए कहा था कि विदेशियों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने का उन्हें कानूनी अधिकार है। पुलिस प्रमुखों की एक बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने संघीय अपील अदालत में इस यात्रा प्रतिबंध पर पुनर्विचार की सुनवाई को शर्मनाक करार दिया था और कहा कि ऐसा राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है। अब इस मामले में अंतिम फैसला अमेरिका का उच्चतम न्यायालय करेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रतापगढ़ में नाबालिग के साथ गैंगरेप