रात में पति-पत्नी के साथ एक ही बिस्तर पर लेटा था शख्स
सिडनी। सिडनी ऑस्ट्रेलिया में एक पति पत्नी का जोड़ा अपने घर में सो रहे थे कि रात के दो बजे उन्हें शक हुआ कि उनके बेड पर कोई तीसरा व्यक्ति भी है। रात के करीब 2 बजे जब उन्होंने घर की लाइट ऑन की तो पता चला कि उनके बेड पर एक आयरिश व्यक्ति नग्न अवस्था में लेटा था।
दोनों पति-पत्नी का नाम क्रिस और केटी है। केटी ने अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा कि बेड पर क्रिस एक साइड में लेटा था मैं दूसरे साइड इतने में थी।
आधी रात को कोई अजनबी आया और वो मेरे बगल से लेट गया। केटी ने कहा कि इस दौरान मुझे आभास हुआ कि कोई मेरे बगल से लेटा है और मैंने क्रिस को जगाया और फिर हम दोनों ने मिलकर पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने आते ही उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वह युवक एक ड्रग एडिक्ट है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।