रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Corona virus killed 242 people in a day in Hubei
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (20:15 IST)

Corona virus से हुबेई में एक दिन में रिकॉर्ड 242 लोगों की मौत, 15000 नए मामले

Corona virus से हुबेई में एक दिन में रिकॉर्ड 242 लोगों की मौत, 15000 नए मामले - Corona virus killed 242 people in a day in Hubei
बीजिंग। चीन के हुबेई प्रांत में घातक कोरोना वायरस (Corona virus) से एक ही दिन में रिकॉर्ड 242 लोगों की मौत हो गई और इसके करीब 15 हजार नए मामले सामने आए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, बुधवार को हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस के 14840 नए मामले सामने आए हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार, प्रांत में बुधवार को इससे रिकॉर्ड 242 लोगों की जान चली गई। प्रांत में इसके 48206 मामलों की पुष्टि होने से इसके तेजी से फैलने को लेकर चिंता बढ़ गई है।

चीन को देशभर में इससे जुड़े मामलों के आंकड़े गुरुवार को जारी करने हैं। चीन में बुधवार तक घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1115 हो गई और इसके अभी तक 44763 मामले सामने आए थे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूचओ) के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम आपात स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने के लिए प्रभारी ब्रूस एलवर्ड के नेतृत्व में सोमवार रात यहां पहुंची थी। टीम ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने को लेकर चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया है।
फाइल फोटो