• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus increases fear in China
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (11:26 IST)

भयावह होता जा रहा है Corona Virus, चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2000 पार, 74 हजार से ज्यादा संक्रमण के शिकार

भयावह होता जा रहा है Corona Virus, चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2000 पार, 74 हजार से  ज्यादा संक्रमण के शिकार - Corona virus increases fear in China
बीजिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है, वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं।
आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में 1-1 व्यक्ति मारे गए। आयोग ने बताया कि इसके 1,185 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 236 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी जबकि 1,824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार आयोग ने बताया कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी है और 5,248 लोगों के इससे पीड़ित होने की आशंका है। एनएचसी ने कहा कि अभी तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, वहीं चीन में वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक डॉक्टर लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मंगलवार को मौत हो गई थी।
 
एनएचसी ने गत शुक्रवार को कहा था कि कुल 1,716 चिकित्साकर्मियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे 6 चिकित्साकर्मियों की जान जा चुकी थी।
इस बीच हांगकांग में सोमवार तक इसके 62 मामलों की पुष्टि हो गई थी, जहां इससे एक व्यक्ति की जान जा चुकी है, वहीं मकाऊ में 10 और ताइवान में इससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई। ताइवान में इसके 22 मामले अभी तक सामने आए हैं।