• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China warns Trump on Taiwan
Written By
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (08:46 IST)

ताइवान पर चीन ट्रंप से नाराज, दी चेतावनी

ताइवान पर चीन ट्रंप से नाराज, दी चेतावनी - China warns Trump on Taiwan
बीजिंग। चीन ने डोनाल्ड ट्रंप को अब तक की सबसे करारी फटकार लगाते हुए कहा है कि ताइवान में बीजिंग के हितों को चुनौती देने वाला कोई भी शख्स अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारेगा।
 
चीन ने कहा है कि यदि उन्होंने एक चीन की नीति को बिगाड़ने या चीन के मूल हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उन्हें इसका अंजाम भुगतान पड़ेगा।
 
गौरतलब है कि ट्रंप ने अपनी चुनावी जीत के बाद ताइवान की नेता ताई इंग वेन के साथ सीधे बात कर बीजिंग को नाराज कर दिया है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
2016 में सबसे अधिक सर्च किए गए टॉप 10 सेलेब्रिटी