• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China warns Trump
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (10:39 IST)

ट्रंप को चीन की चेतावनी, संप्रभुता के साथ सौदेबाजी नहीं

ट्रंप को चीन की चेतावनी, संप्रभुता के साथ सौदेबाजी नहीं - China warns Trump
वाशिंगटन। चीन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता अथवा क्षेत्रीय अखंडता से जुड़े मुद्दों पर वाशिंगटन के साथ सौदा नहीं करेगा।
 
अमेरिका में चीन के राजदूत कुई तियानकई ने अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक में कहा बीजिंग तथा वाशिंगटन को आपसी संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है।
 
तियानकई ने कहा कि चीन-अमेरिकी संबंधों के राजनीतिक नींव को कम नहीं आंकना चाहिए और इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों को माना जाना चाहिए, नजरअंदाज नहीं। वास्तव में, राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सौदेबाजी के लिए नहीं हैं। बिलकुल नहीं।
 
उन्होंने स्पष्ट रूप से न ही ताईवान और न ही ट्रंप की ओर से पिछले सप्ताहांत एक चीन नीति की प्रसांगिकता को लेकर दिए गए बयान पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
 
ट्रंप ने हाल ही में ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन के साथ फोन पर बातचीत की थी। इससे पहले, चीन के राजनीतिक विरोध की वजह से 1979 से किसी अमेरिकी नेता और किसी ताइवानी नेता के बीच बातचीत नहीं हुई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाईवे पर नहीं बिकेगी शराब