शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. CHIna & US
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (15:39 IST)

चीन ने कहा- ड्रोन से हमारी जासूसी कर रहा अमेरिका, ट्रंप बोले चोर है चीन

चीन ने कहा- ड्रोन से हमारी जासूसी कर रहा अमेरिका, ट्रंप बोले चोर है चीन - CHIna & US
बीजिंग। चीनी सरकार के एक अखबार ने दावा किया है कि अमेरिकी समुद्र विज्ञान सर्वेक्षण जहाज देश के खिलाफ जासूसी कर रहा था, जिससे दक्षिण चीन सागर में चीनी नौसैना के जहाजों को खतरा पैदा हुआ है। दरअसल, यह जहाज जल के अंदर के काम करने वाले उस ड्रोन का नियंत्रण करता है जिसे चीन ने जब्त किया है।
दूसरी ओर अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को चोर बताते हुए कहा है कि उसने जो अमेरिकी ड्रोन समुद्र में से निकाल कर चुराया है उसे वह अपने पास ही रख ले। चीन ने अमेरिकी नौसेना का यह ड्रोन गुरुवार को दक्षिण चीन सागर में पकड़ा था। यह समुद्र में शोध कर रहा था। इस पर साफ लिखा था कि यह अमेरिकी संपत्ति है और कोई भी इसे समुद्र से निकालने की कोशिश न करे। (भाषा)