मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China to sell 48 high end military drones to Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (13:12 IST)

भारत-रूस एस-400 डिफेंस डील से बौखलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ चीन के साथ बनाया यह प्लान...

भारत-रूस एस-400 डिफेंस डील से बौखलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ चीन के साथ बनाया यह प्लान... - China to sell 48 high end military drones to Pakistan
भारत और रूस में हुए समझौते के तहत भारत द्वारा एस-400 डिफेंस सिस्टम खरीदे जाने से चीन व पाकिस्तान की नींद उड़ गई है।  भारत की इस डील के बाद ही पाकिस्तान ने ताबड़तोड़ चीन से उच्च श्रेणी के 48 ड्रोन खरीदने की योजना बना डाली है। चीन ने इस डील की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है।

आज के समय में पाकिस्तान की सेना को सबसे अधिक हथियारों की सप्लाई चीन ही करता है। दोनों देश मिलकर पहले से ही जेएफ थंडर नाम का सिंगल इंजन मल्टी रोल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट बना रहे हैं।

खबरों के मुताबिक चीन की ओर से पाकिस्तान को 48 उच्च गुणवत्ता वाले आधुनिक ड्रोन बेचे जाएंगे। ये ड्रोन किसी भी मौसम में उड़ाए जा सकेंगे। हालांकि यह सौदा कितने का होगा, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 
हमला भी कर सकेगा टोही ड्रोन : चीन की ओर से पाकिस्तान को बेचा जाने वाले ड्रोन का नाम विंग लुंग 2 है। ये उच्च श्रेणी का टोही ड्रोन है। आवश्यकता पड़ने पर यह ड्रोन हमला भी कर सकता है। इस ड्रोन को चीन की कंपनी चैंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल कंपनी ने बनाया है।
 
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार आने वाले समय में चीन और पाकिस्तान मिलकर इस ड्रोन का उत्पादन भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
रुपए में गिरावट, 'मोदीजी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिए', कांग्रेस ने साधा निशाना