सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, Tibet, Mangal Planet
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (00:25 IST)

चीन बनाएगा तिब्बत के समीप कृत्रिम 'मंगल ग्रह'

चीन बनाएगा तिब्बत के समीप कृत्रिम 'मंगल ग्रह' - China, Tibet, Mangal Planet
बीजिंग। अमेरिका, भारत और रूस से बराबरी करने के लिए वर्ष 2020 तक मंगल ग्रह पर अपने पहले अभियान को भेजने के लक्ष्य के मद्देनजर चीन ने तिब्बत के पठार पर पहला कृत्रिम मंगल ग्रह अड्डा बनाने की योजना बनाई है।
 
चीन की सरकारी समाचार समिति चाइना न्यूज सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के पास स्थित तिब्बत के पठार का हिस्सा किनघई प्रांत के हैक्सी में 'मंगल ग्रह गांव' बनाने के समझौते पर कल हस्ताक्षर किए गए।
 
किनघई-तिब्बत पठार पर यह क्षेत्र नुकीली पहाड़ियों और पहाड़ियों के टीले के तौर पर जाना जाता है जो हवा के कटाव के कारण शताब्दियों में बना। लाल ग्रह की शुष्क सतह पर भी ऐसी ही परिस्थितियां मिलती हैं।
 
हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस परियोजना में शिक्षा, पर्यटन, वैज्ञानिक शोध शामिल है। चीन मंगल ग्रह पर मिशन भेजकर भारत, अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ की बराबरी करना चाहता है।
 
रिपोर्ट में एक सरकारी बयान का हवाला देते हुए कहा है कि कृत्रिम अड्डे पर फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग करने के लिए एक सेट भी होगा। चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज में अंतरिक्ष अन्वेषण में शामिल एक अधिकारी लियू जियाओकुन ने बताया कि इससे किनघई में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें बनाए जाने वाले 'मंगल ग्रह समुदाय' और 'मंगल ग्रह शिविर' से पर्यटकों को विशिष्ट वैज्ञानिक और सांस्कृतिक अनुभव होगा। सरकार ने लाल ग्रह की सतह पर संभावनाएं तलाशने के लिए बनाए गए भविष्य के ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर को दर्शाने वाली तस्वीरें गत वर्ष दिखाई थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शहर के ख्यात्र नेत्र चिकित्सक हेमंत डोसी का निधन