रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China strict on visa policy with Pakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (14:48 IST)

पाक के साथ वीजा नीति की समीक्षा करेगा चीन

पाक के साथ वीजा नीति की समीक्षा करेगा चीन - China strict on visa policy with Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में व्यापार वीजा पर आए चीन के दो नागरिकों की हत्या के बाद पाक ने कहा है कि वह चीन के नागरिकों के लिए वर्तमान की उदार नीति में कमियों को दूर करने के लिए अपनी वीजा नीति की समीक्षा करेगा।
 
गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी करके बताया कि चीन के नागरिकों के लिए व्यापार और कार्य वीजा देने की स्थितियों और जरूरतों की समीक्षा की जाएगी।
 
गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान को बताया गया था कि जिन चीनी नागरिकों की हत्या की गई है वे पादरी थे और उस दल का हिस्सा थे जो व्यापार वीजा पर पाकिस्तान आए थे। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
 
चीन के नागरिकों ली जिंग यांग (24) और मेंग ली सी (26) का बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में 24 मई को अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया, यह निर्णय वीजा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ ही दोनों देशों के बीच जो वीजा अनुकूल माहौल है उसके दुरूपयोग को रोकने के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ें
दार्जिलिंग में 11वें दिन भी बंद, गुरुंग पर हत्या का मामला