चीन ने तूफान की चेतावनी का स्तर बढ़ाया
बीजिंग। चीन के मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दो दिनों में पूरे देश में संभावित भारी बारिश को देखते हुए तूफान की चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया है।
राष्ट्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि सिचुआन, गुइझोउ, हुनान, हुबेई, अनहुई, जियांगसू, हेनान, शांक्सी, शानडोंग और हेबेई में तूफान जारी रहेगा। साथ ही चोनगक्विंग, टियांगजीन और बीजिंग के कुछ इलाकों में आज सुबह से कल सुबह तक 180 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि केन्द्र ने संभावित बाढ़, भूस्खलन, कीचड़ एवं पत्थरों के बहाव को लेकर निवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। चीन के जियांगसू प्रांत में यांगचेंग सिटी में शक्तिशाली तूफान और ओलावृष्टि के बाद जून से पूरे दक्षिण में भारी बारिश के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग लापता हुए हैं। (भाषा)