Last Updated :वाशिंगटन , शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (08:55 IST)
चीन अब भी करता है अमेरिका के खिलाफ साइबर जासूसी
वाशिंगटन। अमेरिकी जासूसी प्रमुखों ने कहा कि चीन की सरकार ने अमेरिका और अमेरिकी कंपनियों व संगठनों के खिलाफ साइबर जासूसी अभियान जारी रखा है, जबकि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2015 में इन प्रयासों को रोकने का समझौता किया था।
अमेरिकी खुफिया प्रमुखों ने सीनेट की एक सुनवाई के दौरान एक संयुक्त बयान में कहा, 'चीन अब भी अमेरिकी सरकार और हमारे सहयोगियों व अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ साइबर जासूसी करता है।' (भाषा)