• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lockdown हटने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (12:11 IST)

Lockdown हटने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी

China | Lockdown हटने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी
बीजिंग। कोरोनावायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन को हटाने और कारखानों तथा दुकानों को फिर से खोलने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।
चीन द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आर्थिक वृद्धि में आश्यर्यजनक रूप से सुधार हुआ है जबकि इससे पिछली तिमाही में अर्थव्यवस्था की रफ्तार 6.8 प्रतिशत की दर से घटी थी। कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत दिसंबर में चीन से हुई थी। वहां सबसे पहले अर्थव्यवस्था को बंद किया गया और इसे खोलने की शुरुआत भी मार्च में सबसे पहले वहीं हुई।
 
ताजा आंकड़ों के मुताबिक विनिर्माण और कुछ दूसरे उद्योगों में कामकाज लगभग सामान्य स्थिति में वापस आ गया है, लेकिन बेरोजगारी की आशंका के चलते उपभोक्ता खर्च कमजोर है। चीन में सिनेमा और कुछ अन्य व्यवसाय अभी भी बंद हैं और यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में 264 करोड़ की लागत से बना पुल ढहा, पिछले माह 16 जून को हुआ था उद्घाटन